अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
*अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 62 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद*
*घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज।*
*कोतवाली प्रेमनगर*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 24-06-2025 को प्रेमनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी बिधोली गेट के पास से एक अभियुक्त मधुबन उर्फ सूरज पुत्र आनंद मैत्रेय को 01 किलो 62 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0- 112/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर संख्या: यू0के0-07-एएम-6304 को सीज किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
मधुबन उर्फ सूरज पुत्र आनंद मैत्रेय निवासी गांव रस्सी शाह, थाना भंडारी, जिला नालंदा, बिहार, उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी -*
1- 01 किलो 62 ग्राम अवैध गांजा
2- यू0के0-07-एएम-6304 पल्सर मोटर साईकिल
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 जगमोहन राणा
2- हे०कां० धर्मेंद्र बिष्ट
3- कां० रविशंकर
4- कां० जसवीर
5- कां० रोबिन
6- कां० संदीप गोसाई
7- कां० सत्यम
More Stories
डालनवाला क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण
कोतवाली डालनवाला* *घटना का विवरण*- कोतवाली डालनवाला पर वादी श्री मशकूर अहमद पुत्र अबरार अहमद निवासी- C/O हबीबुर्रहमान रक्षा विहार,...
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रूट एवं पार्किंग व्यवस्था
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप...
दमकल विभाग पहुंच दुर्घटना स्थल पर
फायर स्टेशन देहरादून आज दिनांक 22/01/2026 को समय 17:20 बजे PFT के माध्यम से सिटी कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया...
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों में आवास विभाग को मिले नए आयाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश में आवास एवं नगर विकास से जुड़ी योजनाओं को गति...
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ली गई जिला चिकित्सालय की समीक्षा बैठक
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत के दिशा निर्देशानुसार बुधवार 21 जनवरी 2026 को जिला चिकित्सालय देहरादून में मुख्य चिकित्सा...
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा
कोतवाली रायवाला दिनांक 12-06-2025 को वादी श्री प्रताप सिह पुत्र स्व0 श्री अमर सिंह निवासी प्रतीतनगर, थाना रायवाला, जनपद देहरादून...
