नूह हिंसा बड़ी साजिश, हिंसा में शामिल किसी उपद्रवी को बक्शा नहीं जाएगा: CM मनोहर लाल खट्टर
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुनियोजित और षड्यंत्र के तहत यात्रा पर हमला किया गया। सीएम ने आश्वासन दिया कि किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नहीं जाएगा। नूंह हिंसा में दो पुलिसकर्मी समेत अब तक 5 की मौत हो चुकी है।
सीएम खट्टर ने कहा, ‘नूंह में घटना हुई बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सोमवार दोपहर 1-2 बजे घटना हुई। एक समाज की यात्रा निकल रही थी जो कि हर साल आयोजित होती है। एक षडयंत्र के तहत उस यात्रा पर आक्रमण किया गया। पुलिस के ऊपर भी हमला हुआ। यात्रा रोकी गई। वाहनों को आग लगा दी गई जो कि किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया, ‘केंद्र से अर्धसैन्य बल का आग्रह किया था जिसके तहत 16 कंपनियां पहुंच चुकी हैं। पुलिस की 30 कंपनियां भी वहां पर मौजूद हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है। एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है। कुछ जिलों में धारा 144 लागू की गई है। नूंह से बाहर के लोग जो घटना में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है। किसी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।’
नूंह हिंसा पर अपडेट देते हुए सीएम ने बताया, ‘अब तक 44 एफआईआर हुई और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 5 लोगों की मौत हुई है दो पुलिसकर्मी और तीन नागरिक हैं। इनके परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
उधर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला में कहा कि नूंह में हिंसा अचानक हुई प्रतीत नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘जिस स्तर पर हिंसा हुई और जिस तरह यह अलग-अलग जगहों पर हुई, जिस तरह से पत्थर एकत्र किए गए, जिस तरह हथियार दिखाए गए, जिस तरह गोलियां चलाई गईं, उससे ऐसा नहीं लगता कि यह सब अचानक हुआ है।’ विज ने कहा कि वहां दोनों समुदाय शांति से रहते हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य एवं देश में शांति भंग करने का इरादा रखने वाले किसी ने इस घटना की साजिश रची।