आईटीबीपी ने शौर्य दिवस पर कारगिल शहीदों की याद में क्यारकुली में किया वृहद वृक्षारोपण

Read Time:1 Minute, 12 Second

मसूरी। शौर्य दिवस पर आईटीबीपी ने क्यारकुली गांव में ग्रामीणों के सहयोग से कारगिल शहीदों की याद में 101 पौधों का रोपण कर उनको याद किया। इस मौके पर आईटीबीपी अकादमी के निदेशक पीएस डंगवाल ने भी मौजूद रहे।

कारगिल के शहीदों की याद में आईटीबीपी ने क्यारकुली गांव में 101 पौधों का रोपण किया। इस मौके पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए व बताया कि जवानों ने किस तरह से अपने शौर्य का परिचय देते हुए कारगिल जीता और अपनी शहादतें दी।

इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट गणेश सिंह, पूर्व डिप्टी कमांडेंट राजश्री रावत, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर, जनसंपर्क अधिकारी धमेंद्र सिंह भंडारी, भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत, हिमांषु मनयुड़ा, सागर राणा, विपुल रावत, सहित ग्रामीण मौजदू रहे। 

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597