विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने अटल आदर्श विद्यालय घनानंद का किया निरीक्षण

Read Time:4 Minute, 6 Second

मसूरी। महान समाज सेवी घनानंद की परपौत्री व पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी की पुत्री विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने मसूरी आकर अपने परदादा द्वारा स्थापित अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण किया और वहां की समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने घनानंद खंडूरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

घनानंद अटल उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचने पर छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष रितू खंडूरी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अध्यापक अध्यापिकाओ के साथ बैठकर स्कूल की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। 

आपको बता दें कि घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना विधानसभा अध्यक्ष रितू खंडूरी के परदादा घनानंद खंडूरी की याद में किया गया था और इस विद्यालय से खंडूरी परिवार का गहरा लगाव रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि उनके पूर्वजों द्वारा भूमि दान देकर शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया गया। जिस पर आज वह बहुत गर्व महसूस कर रही है कि यह विद्यालय अटल आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और प्रधानाचार्य की मेहनत से इस स्कूल में बच्चों की तादात बढ़ रही है। साथ ही यहां पर भूमि की कमी नहीं है और इस विद्यालय के विकास के लिए उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने शौर्य दिवस पर सभी सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि सैनिक की पुत्री होने के नाते वह खुद को गौरवान्वित महसूस करती है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे संवैधानिक पद पर हैं, जहां पर उनके द्वारा कई बार गलत कार्य को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है। ईमानदारी से कार्य करने के लिए वह प्रतिबद्ध है।

स्कूल के शिक्षक अनिल कुकरेती ने बताया कि इस स्कूल की स्थापना राधा बल्लभ खंडूरी द्वारा अपने भाई घनानंद खंडूरी की याद में सन 1929 में गई थी। तब से विद्यालय में पठन पाठन निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की भूमि को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के पूर्वजों द्वारा दान किया गया था। इस कारण उनका इस स्कूल से गहरा नाता रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को उन्होंने विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया और उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र का निराकरण किया जाएगा।

इस मौके पर प्रधानाचार्य रवि उनियाल, नासिर खान, एसडीएम नंदन कुमार, सीओ अनिल जोशी, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनामिका व प्रदीप रावत ने किया। 

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597