
आईटीबीपी के कंबेट विंग क्षेत्र में किया वृक्षारोपण, मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष व आईजी ने पौधा लगाकर किया पौधरोपण का शुभारंभ
मसूरी। भारत तिब्बत पुलिस अकादमी के कंबेट विंग क्षेत्र में बल के जवानों व मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने पौधारोपण किया। पौधा रोपण कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, अकादमी के निदेशक व आईजी पीएस डंगवाल ने पौधा लगाकर शुभारंभ किया।
भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देश पर पर्यावरण संरक्षण व संतुलन बनाने के उददेश्य से केंद्रीय सशस्त्र बलों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसके तहत मसूरी में भी आईटीबीपी अकादमी द्वारा लगातार वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में अकादमी के निदेशक पीएस डंगवाल, सेनानी कंबेट विंग जीपु एस सहित मसूरी गर्ल्स की छात्राओं व बल के जवानों ने विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि एक ओर जहां आईटीबीपी मसूरी सहित हर जगह सड़क दुर्घटनाओं व आपदाओं में सहयोग करती है, वहीं मसूरी को हरा भरा बनाने में भी अपना अहम योगदान दे रही है। इसके लिए वे बल के अधिकारियों व जवानों का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि जो पौधे बल के माध्यम से लगाये जा रहे है, उनकी पूरी देखभाल की जाती है। इस तरह इन पौधो से आने वाली पीढियों को प्रदूषण रहित वातावारण मिल सकेगा।
इस मौकें पर पौधरोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने के लिए अकादमी के निदेशक आईजी पीएस डंगवाल ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता व मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं का धन्यवाद किया। वहीं दूसरी ओर बल के जवानों ने तिब्बतन होम्स, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में भी उप सेनानी छविंद्र कुमार सेठी, इंस्पेक्टर राम राज चौधरी, शूरवीर आदि सहित बल के जवानों ने दो सौ से अधिक पौधे रोपे।

More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई की है। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा कि...
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन
विदाई समारोह पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को दी भाव- भीनी विदाई विदाई सामारोह के दौरान सेवानिवृत्त...
जिला प्रशासन का अतिक्रमण पर कड़ा प्रहार निरंतर जारी
अवैध अतिक्रमण पर थम नहीं रहा जिला प्रशासन का प्रहार दो स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त नेहरूग्राम; एनआईवीएच में सरकारी भूमि...
अवैध निर्माण व अतिक्रमण के विरुद्ध एमडीडीए की सख्त कार्रवाई
सहस्त्रधारा रोड हैली पैड के निकट बहुमंजिला अवैध निर्माण पर की गयी सीलिंग की कार्यवाही नियमों का उल्लंघन कर अवैध...
केयर टेकर की जेब से पैसे व मोबाइल चोरी करते समय उसके जाग जाने तथा विरोध करने पर सरिये से वार कर की थी उसकी हत्या
थाना राजपुर दिनांक 28/08/2025 कीे प्रातः कन्ट्रोल रूम के माध्यम से थाना राजपुर को सूचना प्राप्त हुई कि सहस्त्रधारा हेलीपैड...
डीएम के निर्देश अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत पर जिला प्रशासन की छापेमारी
जिला प्रशासन को आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग किये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस पर...