क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाए रहे सडक, शिक्षा व स्वास्थ्य, सहित पेयजल के मुददे
रिपोर्ट: केशर सिंह नेगी
चमोली। क्षेत्र पंचायत नारायणबगड की बैठक में सडक, शिक्षा व स्वास्थ्य सहित पेयजल के मुददे छाये रहे। बैठक में बुधवार को व चमोली में नमामि गंगे परियोजना के सीवरेज प्लांट में करंट लगने से हुई 16 लोगों की असमय मौत पर गहरा दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विकास खण्ड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में आरम्भ हुई, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल द्वारा पिछली बैठक के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुऐ उनकी प्रगति रिपोर्ट सदन के सम्मुख रखी। बैठक में सडको पर चर्चा करते हुऐ प्रधान सुदर्श सिंह नेगी, भूपेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह नेगी एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी, क्षेपंस केपी सती ने नारायण बगड़-परखाल मोटर पुल के कई दिनों से क्षतिग्रस्त होने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं होने से गंभीर दुर्घटना की आशका जताई। वही बरसात के कारण नारायण बगड़ -परखाल -रैस चोपता, परखाल -सिलोडी, भंगोटा-कुश, मींग गधेरा- गडकोट, पंती- हँसकोटी, नलगॉव- कफारतीर, परखाल से जुनेर, परखाल -सणकोट,नारायणबगड़-कौब-किमोली मोटर मार्ग बंद रहने और बदहाल स्थिति का मुददा उठाया । वही पेयजल और सिचाई पर चर्चा करते हुऐ प्रधान एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी मृत्युजय परिहार, महिपाल सिंह, क्षेपंस मंजीत कठैत ने नारायण बगड़ , मींग, विनायक, भंगोटा, चिडिगा तल्ला, वनेला, भगोती व जुनेर में पेय जल लाईन के क्षतिग्रस्त होने से उत्पन्न जल संकट व मींग नहर, पैठानी गूल, व चोपता में नव निर्मित गूल ऒर टैंक के भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होने का मुद्दे उठाया। प्रधान महेश कुमार खीम सिंह, लक्ष्मण कुमार सिंह,द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचओ, नारायण बगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चारण करने और आशा कार्यकर्तीयों को अवश्य दवाईयों और वर्षाकाल के दौरान ब्लीचिंग उपलब्ध कराने का मुददा उठाया ।
जबकि प्रधान नरेन्द्र सिंह, क्षेपंस केपी सती, रणजीत सिंह ने विजली के झूलते हुए तारो, लगातार विद्युत आपूर्ति ना होने,का मुददा उठाया। वही खाद्यान, बाल विकाश, सौर ऊर्जा, उद्यान, समाज कल्याण, वन विभाग, मत्स्य पालन, सिचाई विभाग से संबंधित समस्याओं पर जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज कराई गई।
इस अवसर पर सहायक जिला विकास अधिकारी के़सी पंत, सुरेश चंद्र रमोला, के0एस0 टोलिया, अतुल कुमार, संजय पंत, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।