मसूरी: शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की

Read Time:3 Minute, 3 Second

मसूरी। भाजपा महिला मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार के नेतृत्व में मलिंगार निवासियों ने पुलिस को ज्ञापन देकर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढाने की मांग की है। बता दें हाल ही में मालिंगर क्षेत्र में एक महिला से पर्स छीनने का मामला सामने आया था। 

भाजपा महिला मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मलिंगार की महिलाएं व पुरूष कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसआई गुमान सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मसूरी के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि मध्य रात्रि को मलिंगार चौक, सिस्टर बाजार रोड़, लाल टिब्बा रोड, सिस्टर बाजार, बाला हिसार, कैमल बैक रोड एवं नगर पालिका रोड सहित शहर की सुनसान वाले क्षेत्रों की सड़कों पर गश्त बढ़ाई जाय, क्योंकि इन स्थानों पर असामाजिक तत्व नशे के आदी युवक बैठ कर नशा करते हैं, जिससे आने जाने वाले लोगों में अप्रिय घटना का भय बना रहता है व कभी भी कोई अप्रिय घटना का शिकार हो सकता है।

इस मौके पर एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस लगातार गश्त करती है। फिलहाल अभी कांवड़ सीजन के चलते पुलिस की कमी है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस की गश्त बढा दी जायेगी व ऐसे स्थानों पर कैमरे लगाने की व्यवस्था की जायेगी।

इस मौके पर भाजपा महानगर महिला मोर्चा उपायक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि विगत दिनों मंलिगार क्षेत्र में एक घटना हो चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ा नही गया, जिससे लोगों में भय व्याप्त है। जिस पर उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में भाजपा महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार, अनीता भंडारी, संजय भंडारी, विजय बुटोला, नरेंद्र पडियार, माया सक्सेना, राजेश सक्सेना, विनिता सेमवाल, माया बुटोला, अमरावती नौटियाल, पूजा लेखवार, अनीता पुंडीर, ललिता शाह, शीला, विजय बुटोला, मोहन भोटिया, सहित महिलाएं मौजूद रही।   

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597