Shooting In America: अमेरिका के दो अलग-अलग शहरों में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 37 घायल
New Delhi: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम बात है. यहां एक बार फिर से गोलीबारी की ऐसी ही घटना की खबर आई है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 28 लोग घायल हुए हैं. ये घटना रविवार की बताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायल हुए लोगों में से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. बाल्टीमोर पुलिस विभाग के कार्यवाहक आयुक्त रिचर्ड वर्ली ने मीडिया को बताया कि गोलीबारी की जगह से कुल 30 घायल मिले हैं.
रिचर्ड वर्ली के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना शहर के दक्षिणी इलाके में ब्रुकलिन होम्स में एक ब्लॉक पार्टी में रात करीब साढ़े बारह बजे हुई. बाल्टीमोर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए लोगों में से कम से कम 20 पीड़ित खुद ही अस्पताल पहुंचे. जबकि नौ लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि 19 पीड़ितों का इलाज मेडस्टार हार्बर अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल नौ लोगों की हालत स्थिर होने के बाद उन्हें बाल्टीमोर ट्रॉमा सेंटर के लिए रैफर किया गया है.
गोलीबारी के बाद फरार हुआ हमलावर
गोलीबारी की इस घटना के बाद बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फरार हमलावरों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि हम तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे जब तक कि हमलावरों को ढूंढ नहीं लेते. इसके साथ ही मेयर स्कॉट ने लोगों से हमलावरों के बारे में जानकारी शेयर करने की भी अपील की है. फिलहाल, हमलावर फरार है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
कंसास शहर में भी हुई गोलीबारी
बता दें कि रविवार सुबह में कंसास शहर में भी गोलीबारी की एक घटना सामने आई. जहां रविवार तड़के एक नाइट क्लब में हई गोलीबारी में सात लोग घायल हुए थे. गोलीबारी के बाद मची भगदड़ में दो लोग कुचल गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी की ये घटना तब सामने आई है जब चार जुलाई को अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन छुट्टी रहती है और देशभर में सभाओं का आयोजन होता है. बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी की ये कोई पहली घटना नहीं है.