आर.टी.ओ. देहरादून की सजग चेकिंग व चालन की करवाई लगातार जारी

Read Time:1 Minute, 37 Second

आर.टी.ओ. देहरादून के निर्देशन में ISBT परिसर/परिक्षेत्र में निरंतर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ISBT क्षेत्र में बाहर अनाधिकृत स्थानों पर सवारी चढ़ाने-उतारने के कारण अक्सर यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है, जिससे आमजन एवं यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए RTO देहरादून की टीम दो शिफ्टों में ड्यूटी पर तैनात रहती है, ताकि ISBT क्षेत्र में यातायात जाम की स्थिति न बने एवं सार्वजनिक आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।

आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को ISBT क्षेत्र में की गई चेकिंग/कार्रवाई के दौरान कुल 15 चालान किए गए। यह चालान सहित विभिन्न वाहनों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने, अनाधिकृत स्थान पर सवारी बैठाने/उतारने, तथा अन्य आवश्यक प्रपत्रों/दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर किए गए।
अनाधिकृत स्थान पर/आईएसबीटी के बाहर सवारी बैठाने/उतारने पर 3 अन्य राज्य रोडवेज, तथा 2 उत्तराखण्ड रोडवेज बसों के चालान किए गए