भोपाल पानी क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि बतौर पहुंची मैडम रजनी रावत

Read Time:1 Minute, 4 Second

स्टार क्रिकेट क्लब भोपालपानी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दिनांक 24 अक्टूबर को मुख्य अतिथि के रूप में मैडम रजनी रावत, राज्यमंत्री (समाज कल्याण योजनाएं), उत्तराखंड सरकार उपस्थित रहीं।

मैडम रजनी रावत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए ₹21,000 की धनराशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार खेलों के प्रोत्साहन तथा खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।

मैडम ने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे खेल को केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और एकता का प्रतीक मानकर खेलें तथा अपने प्रदर्शन से उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करें।