कृष्णमय हुई पर्यटक नगरी मसूरी, शहर में निकली कन्हैया की भव्य शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़
मसूरी। श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी के बाद हर वर्ष की भांति श्री सनातन धर्म मंदिर सभा की ओर से कन्हैया की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन किए व प्रसाद ग्रहण कर परिवार की कुशलता की कामना की। शोभा यात्रा में भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकिया खासी आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा के दौरान स्थान स्थान पर डोली का स्वागत किया गया।
शहर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद निकलने वाली कान्हा की डोली की भव्य शोभा यात्रा उत्साहपूर्वक व पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार बैंड बाजों के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा से पहले भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को स्नान कराया गया व उसके बाद श्रृंगार किया गया। वहीं पूजा अर्चना के बाद छप्पन पकवानों का भोग लगाया गया। बड़ी संख्या में मंदिर में श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके पश्चात दोपहर दो बजे भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा सनातन धर्म मंदिर से मलिंगार, लंढौर बाजार, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौक, मालरोड शहीद स्थल होते हुए गांधी चौक तक गई। शोभा यात्रा का शहर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मसूरी व निकटवर्ती जौनपुर क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने डोली के दर्शन किए व प्रसाद ग्रहण कर परिवार की कुशलता की कामना की।
इस दौरान गुरू सिंह सभा, राधाकृष्ण मंदिर समिति, लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति ने कान्हा की डोली का स्वागत किया व पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया। वहीं लंढौर बाजार में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न खाद्य पदार्थो के स्टाल लगाये गये थे जिसे लोगों ने ग्रहण किया। शोभा यात्रा के दौरान डोली के साथ पुरूष व महिला कीर्तन मंडली कृष्ण भक्ति में डूबकर भजन कीर्तन करती रही।
शोभायात्रा में बैड बाजों के साथ ही भगवान कृष्ण के जीवन से जुडी अनेक झांकिया खासा आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में उत्तराखंड सस्कृति विभाग की ओर से लोक नृत्य दल रास्ते भर नृत्य करते चले। साथ ही संस्कृत महाविद्यालय के छात्र स्वास्ति वाचन करते चल रहे थे।
इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री नीरज अग्रवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल,राकेश अग्रवाल, अनुज तायल, महेंद्र कुमार, अनिल गोयल, मुकुल बहुगुणा, राजेश सक्सेना, वैभव तायल, उपेंद्र पंवार, शानु वर्मा, अनीता पुंडीर, शरद गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।