
व्यवसाई के हत्यारे की सीतापुर में मिली लाश
अभयानंद शुक्ल , न्यूज़ समीक्षा
* व्यवसाई अतुल जैन की स्कूटी को लात मारने, पिकअप के नीचे करने का है आरोपी
* कथित आरोपी का शव सीतापुर जिले में सड़क किनारे मिला, शरीर पर हैं चोट के निशान
* नाखून भी उखाड़े गए हैं, बदले की कार्रवाई का भी है एंगल, आगे की जांच जारी
लखनऊ। राजधानी के गुडंबा इलाके में बहुचर्चित व्यवसायी अतुल जैन की स्कूटी पर लात मारकर कथित रूप से हत्या करने वाले लुटेरे की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई है। उक्त आरोपी का शव सीतापुर जिले में सोमवार को सड़क किनारे पड़ा मिला है।
पुलिस के अनुसार शव पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान हैं, उसके पैर के नाखून भी उखड़े हुए पाए गए हैं। इससे लगता है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, नाखून उखाड़े गए और फिर हत्या कर दी गई। गुडंबा पुलिस का भी कहना है कि ये वही आरोपी है, जिसने कुछ दिन पहले व्यवसायी को स्कूटी से गिराया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने बिना मामले की जांच किए तत्काल कई सिपाहियों के माध्यम से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कराया। पुलिस द्वारा यह मैसेज देने की कोशिश की और प्रचार कराना शुरू कर किया कि ये सड़क दुर्घटना है।
बाद में जब दबाव पड़ा तब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें व्यवसायी अतुल जैन की स्कूटी पर उसे जोरदार लात मारते देखा गया। बताया जाता है कि लात की चोट खकर व्यवसाई अतुल जैन का संतुलन बिगड़ा और वे पिकअप के नीचे चले गये जिससे उनकी मौत हो गई थी।
अब पुलिस का अनुमान है कि बदला लेने के लिए किसी ने उसकी हत्या की है, और शव को सीतापुर में फेंक दिया। अब जांच इस एंगल से भी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि हत्या के पीछे कौन लोग हैं।