दून पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाया जन सम्पर्क अभियान

Read Time:1 Minute, 43 Second

दून पुलिस द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संयुक्त जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र में लक्कड मण्डी, रीठा मण्डी, मुस्लिम कालोनी, खुडबुडा, धामावाला, लक्खीबाग तथा पटेलनगर क्षेत्र में मौहल्ला देहराखास, काली मन्दिर, इद्रेश, लालपुल, बाजार चौकी आदि स्थानों का पैदल भ्रमण कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, साम्प्रदायिक सौहार्द, पूर्व में घटित साम्प्रदायिक घटनाओं, क्षेत्रों के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाकों की पूर्ण जानकारी हासिल की गयी।

जनसम्पर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के संवेदनशील एवं अतिसंवदेनशील क्षेत्र/जिम्मेदारी के क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर भविष्य में किसी भी आकस्मिक स्थिति में कम से कम समय में उक्त स्थानों में पहुंचकर साम्प्रदायिक घटनाओ/बिगड़ते हालातो पर शीघ्र नियंत्रण कर इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखना है।