नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस

Read Time:1 Minute, 46 Second

थाना रानीपोखरी

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में रानीपोखरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जाखन नदी के निकट स्थित वन विकास निगम खनन कांटे के पास से एक अभियुक्त जितेन्द्र शाह को 01 किलो 108 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

जितेन्द्र शाह पुत्र स्व0 श्री सुदामा शाह निवासी ग्राम गोंडवा टोला, थाना मुफसिल, जिला बेतिया बिहार, हाल निवासी- सुबोध जयसवाल का प्लाट शान्तिनगर रानीपोखरी, देहरादून, उम्र 36 वर्ष

*विवरण बरामदगी*

01 किलो 108 ग्राम अवैध गांजा

*_पुलिस टीम_*

1- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी, थानाध्यक्ष रानीपोखरी
2- उ0नि0 विक्रम नेगी
3- हे0का0 धीरेन्द्र यादव
4- का0 रवि कुमार
5- का0 रोशन राणा