अग्निशमन विभाग द्वारा तेज़ बारिश में राहत एवं बचाव कार्य 

Read Time:54 Second

आज 11.08.2025 को 10.14 पर एम डी टी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की जोली रेस्टोरेंट हेरिटेज ग्रीन आईटीआई मालसी डियर पार्क से आगे राजपुर रोड के पास एक गाड़ी पानी के तेज बहाव से बह गई है जो कि खाई में गिरने वाली है। Fs यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि गाड़ी सड़क के किनारे फांसी हुई थी जो कभी भी खाई में गिर सकती थी। fs यूनिट द्वारा गाड़ी नंबर uk07bs/0191को किनारे से निकाल कर सुरक्षित स्थान तक लाया गया।

*Fs यूनिट*
Lfm संदीप यादव
Dvr सुनील रावत
Fm अमनदीप
Wfm संतोषी
Wfm प्रिया मौजूद रहे