वीवीआईपी मूवमेंट के चलते अग्निशमन विभाग के अधिकारी एवं फायर यूनिट वाहन चप्पे चप्पे पर मुस्तैदी से तैनात नज़र आए

Read Time:1 Minute, 28 Second

वीवीआईपी महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के जनपद देहरादून में भ्रमण/प्रवास कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी महोदय के आदेशानुसार चप्पे चप्पे पर फायर यूनिट लगाई गई है। वीवीआईपी महोदया के फ्लीट रूट के दौरान कुंआवाला व जोगीवाला में फायर यूनिट मौजूद थी।

फायर सुरक्षा को देखते हुए राजपुर रोड, मैक्स हॉस्पिटल, पुलिस लाइन, NIEPVD राजपुर रोड, शिव मंदिर राजपुर, तपोवन, उद्द्यान, व राष्ट्रपति आशियाना पर फायर यूनिट तैनात की गई है, जिसमें 06 वॉटर टेंडर व 03 B.P.S हैं। 21 जून योग दिवस पर पुलिस लाईन देहरादून में 03 फायर टेंडर मय अग्निशमन उपकरण लगाए गए है।

  1. जिनका श्रीमान CFO महोदय श्री अभिनव त्यागी एवं श्रीमान FSO महोदय श्री किशोर उपाध्याय द्वारा लगातार निरीक्षण व निगरानी की जा रहा है।