आयरलैंड के साथ अगस्त में होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ियों को दिया आराम
नई दिल्ली: टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है। टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को दौरे से आराम दिया गया है। लेकिन सबसे खास बात है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। उन्हें टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है। रितुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी। इसके बाद 20 और 23 अगस्त को मुकाबले होंगे।
पहली बार टी20 में करेंगे कप्तानी
जसप्रीत बुमराह पहली बार टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले वह टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाल चुके हैं। बुमराह ने करीब 11 महीने पहले पिछले साल सितंबर में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था। वह चोट से वापसी ही कर रहे थे। लेकिन एक मैच के बाद ही फिर से चोटिल हो गए। इसकी वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
प्रसिद्ध कृष्णा की भी वापसी
जसप्रीत बुमराह के साथ ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी वापसी करेंगे। उन्हें पिछले साल अगस्त में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से वह नहीं खेल पा रहे थे। इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को भी मौका मिला है। एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए शिवम दुबे ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था।
इस टीम में किसी भी प्रमुख खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा को रखा गया है। जितेश ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही रिंकू सिंह और तिलक वर्मा भी टीम में हैं।
इस प्रकार है टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।