कोबरा से डसवाकर अंकित की हत्या करवाने वाली विषकन्या अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर,

Read Time:3 Minute, 14 Second

हल्द्वानी। कारोबारी अंकित चौहान की कोबरा से डसवाकर हत्या करवाने वाली माही उर्फ डौली सहित चार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उनको पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। माही इतने शातिर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने लाश को ठिकाने लगाकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। वारदात के बाद फरार हत्यारों के फोन बंद हैं।

माही अपने माता-पिता से अलग रहती है। पुलिस के अनुसार माही ने प्रेमी को जिस सपेरे की मदद से कोबरे से डसवाया था, उससे भी शारीरिक संबंध बनाए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि माही का नाता शहर के 20 बड़े रसूखदारों से है, जिनका अक्सर माही के घर आना-जाना रहा है।

माही आर्या उर्फ डौली खुद को अविवाहित बताती थी, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया है कि हल्द्वानी की एक पूर्व सभासद के पुत्र से उसकी शादी हुई थी। शातिर माही का संपर्क शहर के बड़े रसूखदारों से होने लगा तो उसके ठाट-बाट बढ़ते गए। ससुराल के साथ ही माता-पति से भी दूरी बना ली।

ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र को छोड़कर गोरापड़ाव में अकेले रहने लगी। घर में काम करने के लिए एक नौकरानी रख ली। घर के बाहर देर रात तक महंगी कारें मंडरातीं, जिनमें सवार होकर वह निकल पड़ती थी। देर रात तक घर में तेज आवाज में गाने बजते थे। एक-दो बार घर के अंदर का झगड़ा सड़क पर आया। पड़ोसी उसके चाल-चलन के चलते उससे बोलना पसंद नहीं करते थे। मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि माही के घर पर 20 से अधिक रसूखदारों का आना-जाना था। माही पकड़ी गई तो मामले में नई कहानी निकलकर सामने आ सकती है। बहरहाल, पुलिस का फोकस उसे पकड़ना है।

जुलाई को अंकित की हत्या करने के बाद 16 जुलाई को सभी आरोपित पीलीभीत में नौकरानी ऊषा के घर पहुंचे। इस रात सबने यहीं शरण ली, लेकिन हत्याकांड को अंजाम देने की बात किसी को नहीं बताई गई। अगले दिन सभी एकसाथ फरार हो गए।

माही अपने साथ घर में पल रही दो बिल्ली भी लेकर गई है। पुलिस को आशंका है कि वह सीसीटीवी की डीवीआर को नष्ट कर सकती है। गुरुवार को पुलिस ने चारों आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर उनकी धरपकड़ और तेज कर दी है।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597