वार्ड 99 नकरौंदा के किया ईगस का कार्यक्रम आयोजित

Read Time:2 Minute, 13 Second

डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 99 नकरौंदा में ईगस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के बालावाला मंडल अध्यक्ष सौरभ नौडियाल द्वारा किया गया देवभूमि उत्तराखंड के लोक पर्व इगास-बग्वाल के भव्य कार्यक्रम में दर्जनों लोग सम्मिलित हुए और खूब धूमधाम के साथ पर्व को मनाया गया पारंपरिक लोकगीतों पर लोगों ने खूब जमकर नृत्य किया
गढ़वाली संस्कृति और परंपराओं से ओतप्रोत यह आयोजन बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मंडल अध्यक्ष सौरभ नौडियाल ने सभी प्रदेशवासियो को ईगस पर्व की बधाई दी और कहा यहाँ पर्व सुख समृद्धी, लोक संस्कृति और उत्तराखंड की परंपराओं को जीवंत बनाए रखने हेतु किया गया है जो की हर वर्ष इसी भाती करता जाता रहेगा
इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री श्री सुभाष बर्तवाल , भाजपा महिला मोर्चा उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रुचि भट्ट , पूर्व विधायक श्री मुकेश कोहली , पाबो ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लता रावत , नारायणबगड़ ब्लॉक प्रमुख श्री गणेश चंदोला , देवाल ब्लॉक प्रमुख श्री तेजपाल रावत , रानी पोखरी मंडल अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि , वार्ड नं. 99 के पार्षद श्री राहुल कुमार , श्री राजपाल रावत , श्री अशोक राज पंवार , श्रीमती सरिता रावत सहित अनेक गणमान्य जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।