माह अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी के लिये किया गया विदाई समारोह का आयोजन

Read Time:1 Minute, 57 Second

विदाई समारोह

आज दिनांक 31-10-2025 को प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में माह अक्टूबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में आर0आई0 पुलिस लाइन देहरादून द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी।
इस दौरान आर0आई0 पुलिस लाइन देहरादून द्वारा सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मी को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी उनकी हर संभव सहायता के लिए पुलिस परिवार सदैव उपलब्ध रहेगा।

आज सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी का विवरण निम्नवत है।

01- श्री शेर बहादुर, कुक इनका सेवाकाल कुल 38 वर्ष 11 माह 16 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद बरेली तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवायें प्रदान की गयी।

विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून, सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मी के परिजनों के अतिरिक्त पुलिस परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।