चोरी के 09 दुपहिया वाहनों के साथ 03 वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read Time:5 Minute, 9 Second

कोतवाली नगर

*घटना 01:* दिनांक: 01-07-25 को वादी श्री संजय वर्मा पुत्र स्व0 श्री अमरनाथ वर्मा, निवासी 32 तिलक रोड़, देहरादून द्वारा अपनी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफटी-0508 को उनके घर के सामाने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी किये जाने के समबन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली नगर देहरादून पर मु0अ0सं0: 240/25 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर ग्रीन वैली के पास से एक अभियुक्त अभिषेक पुत्र श्री भजन नेगी को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 06 अन्य दो पहिया वाहनों को चोरी करना तथा चोरी किये गये उक्त सभी वाहनों को बाइबल स्कूल के पास खाली प्लाट में छिपाकर रखने की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर बाइबल स्कूल के पास खाली प्लाट से चोरी के 06 अन्य दो पहिया वाहनों को बरामद किया गया।

*घटना 02:-*  दिनांक: 02-07-25 को वादी श्री अंकुरपाल पुत्र श्री रणवीर सिंह,निवासी मोथरावाला, कारगी चौक, देहरादून द्वारा कोवताली नगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि रेलवे स्टेशन पार्किंग से उनकी स्कूटी संख्या: यूके-07-बीवाई-3202 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसी प्रकार वादी श्री विपिन कुमार वर्मा पुत्र बीएस वर्मा, निवासी राजीव गांधी कालोनी, गोविंद गढ़, कोतवाली नगर, देहरादून, द्वारा अपनी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीपी -9918 के कचहरी परिसर से चौरी होने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रार्थना पत्रों के आधार पर कोतवाली नगर पर क्रमश: मु0अ0सं0: 0243/25, धारा 303(2)बीएनएस तथा मु0अ0सं0 244/25, धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी धारा क्षेत्र से अभियुक्त मोनू रावत को चोरी की स्कूटी संख्या: यूके-07-बीवाई-3202 तथा अभिुयक्त सलमान को चोरी की स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीपी -9918 के साथ गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

1- अभिषेक पुत्र श्री भजन नेगी, निवासी पीर वाली सड़क के पास खुडबुड़ा मोहल्ला,
2- मोनू रावत उर्फ बागी पुत्र जय प्रकाश रावत, निवासी वाणी विहार, जैन प्लाट, रायपुर देहरादून, उम्र 25 वर्ष
3- सलमान खान पुत्र नूर खान, निवासी भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष

*बरामदगी:-*

*01: अभियुक्त अभिषेक से*

1- यू0के0-07-बीजेड-5922
2- यू0के0-07-बीएच-6409
3- यू0के0-07-बीवाई-6999
4- यू0के0-07-डीयू-4208
5- यू0के0-07-एवी-3048
6- यू0के0-07-बीबी-0837
7-  यू0के0-07-एफटी-0508  

*02: अभियुक्त मोनू रावत से:*

यूके-07-बीवाई-3202

*03: अभियुक्त सलमान से:*

यू0के0-07-बीपी -9918

*पुलिस टीम :-*

1- उ०नि० मनमोहन सिंह,  (व0उ0नि0 कोतवाली)
2- उ0नि0 प्रवेश रावत (चौकी प्रभारी धारा)
3- उ0नि0 आशीष कुमार (चौकी प्रभारी लक्खीबाग)
4- उ0नि0 ज्योति कन्याल
5- उ0नि0 देवेंद्र पंवार
6- अ0उ0नि0 हरि प्रसाद
7- हे0का0 हर्षवर्धन
8- का0 संदीप
9- का0 लोकेंद्र उनियाल
10- का0 सोनी
11- का0 महेंद्र कुमार