बुद्ध चौक पर तेज़ बरसात से पेड़ गिरा जिससे यातायात बाधित हुआ मौके पर फायर यूनिट टीम में पहुंचकर समस्या का निराकरण किया

Read Time:40 Second

आज दिनांक 20-06-2025 को वाचरूम के टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई की बुद्धा चौक के पास पेड़ गिरा है जिससे यातायात बाधित है

फायर यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर पेड़ की शाखाओं को काट कर किनारे किया गया तथा यातायात को चलवा कर बाद कार्य के लिए वापस आए।
फायर यूनिट विवरण –
FS DVR-सुनील रावत
FM-मनीष नेगी
WFM- अंजलि भैसोड़ा
WFM- अंजलि डबराल
WFM- कविता चौहान