
रायवाला क्षेत्र में दुर्घटना करने वाले कार चालक को दून पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
थाना रायवाला
दिनांक 09/06/2025 को वादी दीपक राणा पुत्र स्व0 शूरवीर सिहं राणा निवासी आशा प्लाट छिद्दरवाला रायवाला देहरादून ने थाना आकर तहरीर दी गयी कि रात्रि मे उनके चाचा श्री केशर सिहं राणा निवासी आशा प्लाट छिदद्रवाला रायवाला देहरादून उम्र लगभग 48 वर्ष जो वूडस होटल रायवाला से अपनी डयूटी के बाद घर वापस जा रहे थे, को उगते होटल के सामने रात्रि में किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी, जिसमे उनके चाचा जी का देहान्त हो गया है । तहरीर के आधार पर कोतवाली रायवाला पर मु0अ0स0 101/25 धारा 281/106(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिसकी पुलिस टीमो द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए संदिग्ध वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसकी सहायता से वाहन चालक के सबन्ध में जानकारी करते हुए वाहन चालक को मंयक पपनेजा पुत्र सूरज प्रकाश पपनेजा को मय कार स0 UK08 BB – 0551 टाटा हैरियर के गिरफ्तार कर लिया गया ।
*विवरण अभियुक्त-*
1- मंयक पपनेजा पुत्र सूरज प्रकाश पपनेजा निवासी म0न0 22/01 गणपति धाम राजा गार्डन फैस-01 दुर्गा डेयरी के पास, कनखल, हरिद्वार
*विवरण बरामदगी*
1-कार स0 UK08 BB – 0551 टाटा हैरियर
*पुलिस टीम –*
1-उ0नि0 जैनेन्द्र सिहं राणा
2- उ0नि0 चिन्तामणि मैठाणी (SOG)
3- का0 अनित कुमार
4-का0 हंसराज
5-का0 मनोज

More Stories
संदिग्ध मौत के रहस्य से दून पुलिस ने उठाया पर्दा
कोतवाली डोईवाला दिनांक 01-07-25 को सूचनाकर्ता श्रीमती हेमलता पत्नी नरेंद्र सिंह निवासी उज्जवल कॉलोनी बालावाला गूलर घाटी रोड डोईवाला देहरादून...
सहस्त्रधारा व डोईवाला क्षेत्र में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणो पर ध्वस्तीकरण सीलिंग की कार्यवाही की गयी
प्रवीन बंसल द्वारा डांडा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड देहरादून में लगभग 10 से 12 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग...
पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) सविन बंसल...
भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बच्चों को बाल कल्याण समिति भेजा गया
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 08/7/2025 को भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बालकों को हनुमान मंदिर बसं त विहार,...
सरेराह गुंडई दिखाने वालो को दून पुलिस लायी घुटनो पर
थाना बसंत विहार दिनांक 6 जुलाई 25 को वादी दीपांकर सिंह पुत्र जगबीर सिंह हाल पता संजय कुमार प्रकाश लोक...
आपरेशन लगाम“ के अन्तर्गत दून पुलिस की कड़ी कार्यवाही
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, शराब पीकर वाहन चलाने, नियमों का उल्लंघन/हुड़दंग करने तथा अनाधिकृत रूप से हूटर, नामपट्टिका लगाकर...