मणि माई मंदिर के निकट हुआ एक्सीडेंट मौके पर पहुंची बचाव टीम

Read Time:42 Second

आज 11/06/25 को 04:49 पर एम डी टी के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार मणि माई मंदिर से पहले रोड एक्सीडेंट में लोगो के फंसे होने की सूचना पर तत्काल रेस्क्यू यूनिट घटना स्थल पर पहुंची और

देखा कि वाहन संख्या HR73-0845 के केबिन के अंदर 1 व्यक्ति फंसा हुआ था, जिसे आयरन कटर की मदद से रेस्क्यू टीम देहरादून, लालतप्पड़, व SDRF ने संयुक्त रूप से कार्य कर फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला गया।