टीम इंडिया को अगले तीन महीने में खेलने हैं दो बड़े टूर्नामेंट, 8 खिलाड़ियों का हो सकता है पहला विदेशी दौरा

Read Time:3 Minute, 31 Second

नई दिल्ली: टीम इंडिया अगले तीन महीने में दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिसमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शामिल है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है और फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर को खेला जाना है। जबकि वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप के लिए जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है। एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और एशिया कप में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। वहीं, एशिया कप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दी जा सकती है।

एशिया कप के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके ठीक बाद वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसके चलते बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों के ऊपर वर्कलोड न पड़े और कोई खिलाड़ी चोटिल न हो जाए। जिसके चलते सीनियर खिलाड़ियों को एशिया कप में आराम दिया जा सकता है।

वहीं, कप्तान रोहित शर्मा को भी एशिया कप में आराम दिया जा सकता है और टीम की कप्तानी तबातड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जा सकती है। बता दें कि, सूर्यकुमार यादव अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी।

8 खिलाड़ियों का हो सकता है पहला विदेश दौरा

एशिया कप में अगर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है तो टीम मैं आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को पहली बार विदेश दौरा करने का मौका मिल सकता है। वहीं, अभी हाल ही में देवधर ट्रॉफी में भी कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते उन्हें भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें कि, जिन 8 खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा हो सकता है उसमें रियान पराग, नेहाल वढेरा, रजत पाटीदार, सुयश शर्मा, अभिषेक शर्मा, हर्षित रना, यश धूल और यश ठाकुर का नाम शामिल हो सकता है।

एशिया कप के लिए संभावित 16 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, नेहाल वढेरा, रजत पाटीदार, सुयश शर्मा, अभिषेक शर्मा, हर्षित राना, यश धूल और यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह, यूज़वेन्द्र चहल और मुकेश कुमार।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597