नौनिहालों की सुरक्षा के साथ शहर के कई स्कूल कर रहे खिलवाड़, डीएम के आदेशों की उड़ाई खुली धज्जी

Read Time:2 Minute, 26 Second

मसूरी। जनपद देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए जारी जिलाधिकारी देहरादून के आदेशों की कुछ स्कूलों द्वारा खुली धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आदेशों के बाद शहर में कई अधिकांश स्कूल बंद है, जबकि कई स्कूल खुले हुए हैं। इस तरह इन स्कूलों द्वारा नौनिहालों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।

दरअसल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जारी भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून द्वारा जिलें के पर्वतीय क्षेत्रों के कक्षा एक से 12 तक के स्की अवकाश के लिए आदेश जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक 8 अगस्त को जिले के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। लेकिन मसूरी में जिलाधिकारी के इन आदेशों की कई स्कूलों द्वारा धज्जियां ही नही उड़ाई गई है बल्कि नौनिहालों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है। शहर में सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज, बाल शिक्षा सदन, वाइनवर्ग एलेन स्कूल, सनातन धर्म इंटर कालेज, मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज व निर्मला हाईस्कूल आदि स्कूल खुले रहे।

इस तरह स्कूलों द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना की जानी बड़ी लापरवाही है। यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित होता है और तेज बारिश के कारण कहीं भी किसी प्रकार से भूस्खलन/प्राकृतिक आपदा या अनहोनी की घटना होती है तो यह नौनिहालों व उनके अविभावकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। जिलाधिकारी द्वारा ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए, जो इस तरह आदेशों की अवहेलना करते हैं या नौनिहालों की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन हैं।

About Post Author

भगवान सिंह चौहान(संपादक) मोबाइल: 7060969229, 9258205597