फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर की मजबूत शुरुआत
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत शुरुआत की है। पहले दिन शुक्रवार को इस फिल्म ने 11.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर औसत शुरुआत की थी। लेकिन शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में तगड़ी बढ़ोतरी हुई। अपने फर्स्ट वीकेंड में करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 45.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी वीकेंड में फिल्म की मजबूत पकड़ दिख रही है। ऐसे में सोमवार से वीकडेट में भी कमाई सधी हुई रहने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर और मास सर्किट में बढ़ी कमाई
करण जौहर की यह फिल्म दिल्ली-एनसीआर में सबसे बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में ‘रॉकी और रानी’ की जोड़ी को पहले तीन दिनों में हिट कलेक्शन मिला है। पंजाब सर्किट में भी फिल्म फर्स्ट वीकेंड में आगे बढ़ी है। इसके अलावा बेंगलुरु, कोलकाता और मुंबई में भी फिल्म को दर्शकों ने अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। ओपनिंग डे पर औसत शुरुआत के बाद रविवार को देशभर के मास बेल्ट में फिल्म का कलेक्शन बेहतर रहा है। हालांकि, उम्मीद थी कि शनिवार के मुकाबले रविवार को कमाई में 30-35% की बढ़ोतरी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सोमवार को कमाई में आ सकती है 30-40% गिरावट
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक फैमिली-रोमांटिक ड्रामा है। ओपनिंग डे पर कलेक्शन देखकर यही उम्मीद जगी थी कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ से फायदा मिलेगा। शनिवार और रविवार को ऐसा हुआ भी है। सोमवार वीकडेज में सुबह के शोज में थिएटर्स में 9-10% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं, जो शाम के शोज में बढ़ेंगे। ऐसे में उम्मीद यही है कि ओपनिंग डे पर 11.10 करोड़ कमाने वाली यह फिल्म फर्स्ट मंडे टेस्ट में 7-8 करोड़ के बीच कमाई करेगी। आम तौर पर किसी भी फिल्म की कमाई में सोमवार को 30-40% की गिरावट देखी जाती है। ऐसे में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए संकेत यही हैं कि फिल्म वीकडेज में मजबूती के साथ सधी हुई कमाई कर लेगी।