
पहाड़ घूमने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में कहर बरपा रही बारिश
देहरादून: अगर आप पहाड़ घूमने जा रहे हैं तो सावधान जाएं. मानसून की बारिश पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में जमकर कहर बरपा रही है. मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है तो वहीं पहाड़ों में लैंडस्टाइड की वजह से रास्ते बंद हो जा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड में मानसून का असर दिखाई दे रहा है. यहां के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए देवदूत बनी पुलिस,रहने एवं खाने की की गयी व्यवस्था। pic.twitter.com/rKescPBO2p
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 2, 2023
दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के लामबगड़ में पानी का जलस्तर बढ़ने व सड़क पर मलबा आने की वजह से बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है. सड़क मार्ग बंद होने के कारण रास्ते मार्ग में फंसे यात्रियों के लिए पुलिस देवदूत बनी और उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था की गई है. यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं.
आपको बता दें कि आईएमडी ने पूर्वानुमान में बताया था कि उत्तराखंड के कई जनपदों में 2 जुलाई यानी रविवार को जमकर बारिश होगी. साथ ही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने आज के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, पिथौरागढ़, पौड़ी और चमोली में चेतावनी जारी की है और संवेदनशील इलाकों भूस्खलन की उम्मीद जताई है. आईएमडी ने 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

More Stories
आपदा व आपातकाल हालातों में नागरिकों को अलर्ट व सुरक्षित करने हेतु इमरजेंसी सायरन का परीक्षण
जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा आपदा एवं आपातकाल स्थिति से जनमानस की सुरक्षा एवं अलर्ट करने के लिए तैयारी एडवांस स्टेज...
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने ऋषिकेश फायर स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया
उत्तराखंड प्रदेश कि राजधानी देहरादून मे मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून द्वारा आज दिनाँक 13.06.25 को फायर स्टेशन ऋषिकेश का आकस्मिक निरीक्षण...
एस.एस.पी दून के पर्यवेक्षण में दून पुलिस का यातायात प्लान हुआ कारगर साबित
*वीकेंड के कारण होने वाले ट्रैफिक के भारी दबाव के बाद भी मसुरी तथा देहरादून में सफलता पूर्वक किया गया...
आपरेशन लगाम” के अन्तर्गत दून पुलिस की कडी कार्यवाही
*सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, वाहन में अवैध रूप से लाठी डण्डे रखने, शराब का परिवहन करने, वाहनों के शीशों...
स्ट्रीट क्राइम दून पुलिस का कड़ा प्रहार*
*छिनौती की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया अनावरण।* *01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*...