राहुल गांधी का तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला, कहा- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है ‘भाजपा की बी-टीम
खम्मम: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला करते हुए रविवार को कहा कि उनका ‘रिमोट कंट्रोल’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को ‘भाजपा की बी-टीम’ बताते हुए इसका नया नामकरण ‘बीजेपी रिश्तेदार पार्टी’ किया.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राव और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें (बीआरएस) भाजपा के सामने झुकने को मजबूर कर दिया है. गांधी ने कहा कि उन्होंने अन्य सभी विपक्षी दलों के नेताओं से कहा है कि कांग्रेस ऐसे किसी भी समूह में शामिल नहीं होगी, जहां बीआरएस होगी.
राहुल गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बीआरएस बीजेपी रिश्तेदार समिति की तरह है. केसीआर (के. चंद्रशेखर राव) सोचते हैं कि वह राजा हैं और तेलंगाना उनकी रियासत है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा संसद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ खड़ी रही है, लेकिन राव की पार्टी ‘‘भाजपा की बी-टीम” रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का रिमोट कंट्रोल है.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने हाल में कर्नाटक में भ्रष्ट और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा और हमने राज्य में गरीबों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों और वंचितों के समर्थन से उन्हें हराया.” उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा ही कुछ तेलंगाना में होने जा रहा है. एक तरफ राज्य के अमीर और शक्तिशाली लोग होंगे और दूसरी तरफ हमारे साथ गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक, किसान और छोटे दुकानदार होंगे. कर्नाटक में जो हुआ, वही तेलंगाना में भी दोहराया जाएगा.”
कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले कहा गया था कि तेलंगाना में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति जो अब बीआरएस है), कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भाजपा का तेलंगाना में कोई अस्तित्व ही नहीं है. उसके चारों टायर पंक्चर हो गए हैं. अब यह कांग्रेस और भाजपा की बी-टीम के बीच लड़ाई है.”
अगले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के हालिया प्रयासों का जिक्र करते हुए, गांधी ने कहा, ‘‘हमने अन्य विपक्षी नेताओं से कहा कि अगर टीआरएस बैठक में शामिल होती है, तो कांग्रेस इसमें शामिल नहीं होगी, कांग्रेस टीआरएस के साथ मंच साझा नहीं कर सकती है.”
एक दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने हाल में बिहार के पटना में भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के लिए बैठक की और जल्द ही बेंगलुरु में फिर से बैठक करेंगे. बीआरएस और कुछ अन्य गैर-भाजपा दल इस समूह का हिस्सा नहीं हैं. गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘बब्बर शेर’ और पार्टी की रीढ़ बताया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘आपके समर्थन से हम बीआरएस को हरा सकते हैं जैसा हमने कर्नाटक में किया था.”
उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमें यहां (तेलंगाना) से भारी समर्थन मिला और मैं इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.” कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यात्रा के दौरान हमने देश को एकजुट करने की बात की. एक तरफ हम देश को एकजुट करने की विचारधारा का पालन करते हैं और दूसरा पक्ष देश को तोड़ने की कोशिश कर रहा है.”
गांधी ने कहा, ‘‘पूरे देश ने यात्रा का समर्थन किया और हम इस देश में नफरत नहीं होने देंगे. खम्मम ने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया है क्योंकि वह हमारी विचारधारा में विश्वास करता है.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन नेताओं का स्वागत करता हूं जिन्होंने आज कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमारे बब्बर शेर की तरह हैं.” गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘बीआरएस ने आप सभी पर हमला किया लेकिन आपमें से कोई भी डरा नहीं.”